महामारी का महा असर: पिछले साल से 33% ज्यादा बोवनी से बंपर उत्पादन का अनुमान, लेकिन कटाई नहीं होने और बिगड़ते मौसम ने किसानों की चिंता बढ़ाई
पर्याप्त बारिश के कारण मध्यप्रदेश में इस बार गेहूं के बंपर उत्पादन का अनुमान है लेकिन कोरोना और मौसम के बदलते मिजाज ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। प्रदेश के जिलों में 80 फीसदी तक फसल खेतों में खड़ी हैं क्योंकि लॉकडाउन के बाद कटाई रुक गई। इस बीच गुरुवार व शुक्रवार को बारिश और ओले गिरने से कई जिलों म…