अनर्थव्यवस्था / महज ढाई महीने में एक चौथाई से ज्यादा गिरा बाजार, 2008 की मंदी और उदारीकरण के समय में भी नहीं आई थी ऐसी गिरावट

अर्थव्यवस्था में गिरावट के साथ दुनियाभर में कोरोनावायरस फैलने के कारण स्टॉक मार्केट की हालत खराब है। इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक बाजार के मार्केट कैप में करीब  42 लाख करोड़ रुपए की कमी आ चुकी है। साल की शुरुआत में 1 जनवरी को बाजार का मार्केट कैप करीब 155 लाख करोड़ रुपए था जो 18 मार्च को कम होकर 113 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया। मार्केट कैप में करीब 27% की कमी आई है।



शुरुआती तीन महीने में पिछले 30 साल की सबसे बड़ी गिरावट
सेंसेक्स की बात करें तो शुरुआती तीन महीने में बाजार 30.12% तक गिर चुका है। पिछले 30 साल के आंकड़ें उठाकर देखें तो बाजार में इतनी तेज गिरावट पहले कभी नहीं आई थी। 2008 की मंदी के समय भी शुरुआती तीन महीने में बाजार 23 फीसदी ही गिरा था। 90 के शुरुआती दशक में भी जब भारतीय अर्थव्यवस्था खराब दौर से गुजर रही थी, उस समय भी बाजार में इतनी तेज गिरावट नहीं आई थी। 2020 की शुरुआत में सेंसेक्स 41,349.36 पर था, 18 मार्च को बीएसई 28,869.51 अंकों पर बंद हुआ। इस तरह से बीएसई 12,480 अंक नीचे जा चुका है। यह 30% से ज्यादा की गिरावट है।


रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों 35 फीसदी नीचे


2020 बाजार की सभी कंपनियों के लिए बुरा साबित हो रहा है। बाजार की बड़ी कंपनियों के भी शेयर तेजी से नीचे जा रहे हैं। देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंड्रस्ट्री के शेयर में इस साल में अब तक 35.32 % की गिरावट देखी गइ है। 1 जनवरी को इसके शेयर की कीमत 1509 रुपए थी जो 18 मार्च 2020 को गिरकर 976 रह गई। इसी तरह टीसीएस के शेयर में 22.93 और एसडीएफसी बैंक 29.73% की गिरावट आई है। आर्थिक सुस्ती के बाद काेरोनावायरस ने दुनियाभर के बाजराें पर बहुत बुरा असर डाला है। 1 जनवरी से 18 मार्च 2020 तक प्रमुख कंपनियों के शेयरों आई गिरावट- 


















































































कंपनी

1 जनवरी को शेयर की कीमत


18 मार्च को शेयर की कीमतगिरावट रु. मेंगिरावट % में
रिलायंस इंड्रस्ट्री150997653335.32
टीसीएस2167167049722.93
एसडीएफसी बैंक127889838029.73
हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन24331633800

32.88


कोटक महिंद्रा बैंक1674117150330.04
आईसीआईसीआई53635817833.20
इंफोसिस73653120527.85
बजाज फायनेंस42313077115427.27
एसबीआई33421511935.62
आईटीसी2381518736.55

पिछले 3 महीनों में इन कंपनी के शेयरों में आई सबसे ज्यादा गिरावट


इंडसइंड बैंक, टाटा कैमिकल और फ्यूचर रिटेल लिमिटेड सहित कई कंपनियों के शेयर की कीमत में 50% से भी ज्यादा की गिरावट आई है। इंडसइंड बैंक के शेयर में जहां 69% की गिरावट आई है, वहीं टाटा कैमिकल के शेयर की कीमत भी 64% नीचे आ गई है। ये ऐसी 10 कंपनियां हैं जिनके शेयर में पिछले 3 महीनों में सबसे ज्यादा गिरावट आई है।


















































































कंपनी18 मार्च को शेयर की कीमत3 महीने पहले शेयर की कीमतगिरावट रु. मेंगिरावट % में

इंडसइंड बैंक


459.851501.401041.5569.37

टाटा कैमिकल


227.85643.30415.4564.58

फ्यूचर रिटेल लिमिटेड


124.60342.05217.4563.57

एडलवाइस समूह


46.95115.9068.9559.49

इलाहाबाद बैंक


7.6918.8511.1659.20

कॉर्प बैंक


10.2524.5514.3058.25

मदरसन सूमी


61.60147.0085.4058.10

केनरा बैंक


96.00223.25127.2557.00

टाटा मोटर्स


75.50174.7099.2056.78

इंडियन बैंक


49.00109.8060.8055.30


Popular posts
टेलीकॉम / बीएसएनएल फ्री कॉल-डेटा देना चाहती है, लेकिन खुद टैरिफ वॉर शुरू करने वाली जियो इसके खिलाफ
मप्र: लॉकडाउन का सातवां दिन / लॉकडाउन के बाद भी इंदौर में क्वारैंटाइन युवक भागकर भोपाल आया, तीन दिन घर में रहा, अब कोराना पॉजिटिव
कोरोनावायरस / मुरैना में कमलनाथ का सुरक्षाकर्मी अस्पताल में भर्ती, बीएसएफ अफसर के संपर्क के आए 12 लोग क्वारैंटाइन किए गए
कोरोना वायरस / सोशल डिस्टेंटिंग के मद्देनजर मुरैना में राशन दुकानें बंद रखने के आदेश
कोरोना वायरस / मासूम बच्चे को गोद में लिए नंगे पैर 70 किमी का सफर तय कर रही मां, बोली- बाहर मजदूरी बंद, घर पहुंचेंगे तो जैसे-तैसे जी लेंगे