महामारी का महा असर: पिछले साल से 33% ज्यादा बोवनी से बंपर उत्पादन का अनुमान, लेकिन कटाई नहीं होने और बिगड़ते मौसम ने किसानों की चिंता बढ़ाई



पर्याप्त बारिश के कारण मध्यप्रदेश में इस बार गेहूं के बंपर उत्पादन का अनुमान है लेकिन  कोरोना और मौसम के बदलते मिजाज ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। प्रदेश के जिलों में 80 फीसदी तक फसल खेतों में खड़ी हैं क्योंकि लॉकडाउन के बाद कटाई रुक गई। इस बीच गुरुवार व शुक्रवार को बारिश और ओले गिरने से कई जिलों में 10 से 20 फीसदी तक नुकसान हुआ है। मौसम साफ होने के बाद अब गेहूं की बालियां खेतों में गिरने का खतरा बढ़ गया है। कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि कटाई में देरी से ज्यादा नुकसान नहीं होगा लेकिन बारिश या ओले गिरते हैं तो उत्पादन प्रभावित होगा। प्रदेश में इस साल 335.46 लाख मीट्रिक टन गेहूं के उत्पादन का अनुमान है जो देश के उत्पादन का एक तिहाई (करीब 31.58 फीसदी) है।






सबसे ज्यादा नुकसान की जानकारी शाजापुर जिले में सामने आई है जहां करीब 30 हजार हेक्टेयर में गेहूं की फसल प्रभावित हुई है। यहां गेहूं का रकबा 1.76 लाख हेक्टेयर है। रायसेन में 20 प्रतिशत नुकसान की आशंका है। भिंड, मुरैना, शिवपुरी जिले में मार्च की शुरुआत में तीन बार ओलावृष्टि हुई। इससे करीब 70 हजार हेक्टेयर फसल प्रभावित हुई। गौरतलब है राज्य में इस बार 101.84 लाख हेक्टेयर में गेहूं की पैदावार हो रही है जो पिछले साल की तुलना में 33 फीसदी ज्यादा है। मंडियों में गेहूं की आवक शुरू ही हुई थी कि लॉकडाउन से सब थम गया। कहीं-कहीं तो पांच से 15 फीसदी फसल की कटाई भी नहीं हो पाई है। प्रदेश में पंजाब से बड़ी संख्या में फसल कटाई के लिए हार्वेस्टर सहित अन्य मशीनें लेकर लोग आते हैं जो वापस जा चुके हैं। मजदूर भी नहीं मिल रहे। 


32.61% ज्यादा उत्पादन की उम्मीदों पर लॉकडाउन फेर सकता है ‘पानी’ 


कृषि विभाग का अनुमान है कि स्थितियां सामान्य रही तो पिछले साल से इस बार 82.5 लाख मीट्रिक टन गेहूं अधिक होगा जो पिछले साल की तुलना में 32.61 फीसदी ज्यादा रहेगा। कृषि वैज्ञानिक सतीश शर्मा के मुताबिक पिछले मानसून सीजन में प्रदेश में लगातार बारिश के कारण जमीन देर तक गीली रही और सिंचाई के लिए पानी पर्याप्त मिला। इससे उत्पादकता भी बढ़ी। प्रदेश में गेहूं पैदावार का जो अनुमान है, उसके हिसाब से देश में होने वाले उत्पादन में मप्र का योगदान 31.58 प्रतिशत रहेगा, जबकि पिछले साल यह 24.39 प्रतिशत था। इस बार देश में गेहूं का उत्पादन 10.661 करोड़ टन होने का अनुमान है।


जिले में 60 प्रतिशत हाे चुकी है गेहूं की कटाई, लेकिन आगे की रुकी


धार जिले में गेहूं की कटाई लगभग 60 प्रतिशत हाे चुकी है। हालांकि इसके बाद की कटाई काेराेना वायरस संक्रमण काे लेकर घाेषित लाॅकडाउन और बारिश के कारण नहीं हाे सकी है। जिला मालवा और निमाड़ दाे क्षेत्राें में विभक्त है। इसलिए यहां बाेवनी अागे-पीछे हाेती है। निमाड़ क्षेत्र में कई किसानाें ने देरी से बाेवनी की है इसलिए उन्हाेंने देरी से कटाई प्रारंभ की। वर्तमान में मालवा क्षेत्र में कटाई चल रही थी। अब जनता कर्फ्यू अाैर लाॅकडाउन के चलते कटाई नहीं हाे पा रही है। इस बार पानी की उपलब्धता के कारण जिले में दाे लाख 60 हजार हेक्टेयर रकबा में गेहूं की बाेवनी की गई।



Popular posts
टेलीकॉम / बीएसएनएल फ्री कॉल-डेटा देना चाहती है, लेकिन खुद टैरिफ वॉर शुरू करने वाली जियो इसके खिलाफ
मप्र: लॉकडाउन का सातवां दिन / लॉकडाउन के बाद भी इंदौर में क्वारैंटाइन युवक भागकर भोपाल आया, तीन दिन घर में रहा, अब कोराना पॉजिटिव
कोरोनावायरस / मुरैना में कमलनाथ का सुरक्षाकर्मी अस्पताल में भर्ती, बीएसएफ अफसर के संपर्क के आए 12 लोग क्वारैंटाइन किए गए
कोरोना वायरस / सोशल डिस्टेंटिंग के मद्देनजर मुरैना में राशन दुकानें बंद रखने के आदेश
कोरोना वायरस / मासूम बच्चे को गोद में लिए नंगे पैर 70 किमी का सफर तय कर रही मां, बोली- बाहर मजदूरी बंद, घर पहुंचेंगे तो जैसे-तैसे जी लेंगे